Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही राज्य में नया गठबंधन बनने की तैयारी हो चुकी है. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की ओर से बीजेपी के साथ दोबारा गठबंधन करने के संकेत दिए जा रहा है. शिरोमणि अकाली दल का कहना है कि उनका गठबंधन बीजेपी (BJP) से तीन किसान कानूनों के मुद्दे पर टूटा था और इस समस्या का अब समाधान हो चुका है. 


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक अकाली दल के अलावा बीजेपी के नेता भी गठबंधन के बारे में बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं शिरोमणि अकाली दल अगर सरकार बनाने की स्थिति में आता है तो बीजेपी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस भी साथ आ सकती है.


शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष हरचरण बैंस ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य की भलाई के लिए गठबंधन करने को तैयार है. दिग्गज नेता ने कहा, ''बीजेपी के साथ हमें सिर्फ तीन कृषि कानून के मुद्दे पर समस्या थी. इसी वजह से हम बीजेपी से अलग हुए थे. लेकिन अब यह मुद्दा हल हो चुका है और बीजेपी हमेशा से हमारी नेचुरल सहयोगी रही है.''


बीजेपी से भी मिल रहे हैं संकेत


बीजेपी नेताओं की ओर से भी पोस्ट पोल गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं. बीजेपी के सीनियर नेता लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने सरकार बनाने की स्थिति में अपने सारे विकल्प खुले रखे हैं. हालांकि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पीएम मोदी ने शिरोमणि अकाली दल पर पुरानी सरकारों बीजेपी का उपमुख्यमंत्री नहीं बनाने को लेकर हमले बोले थे.


शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और पीएम नरेंद्र मोदी के रिश्ते हालांकि बेहद बेहतर हैं. गठबंधन टूटने के बाद भी पीएम मोदी लगातार प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य का हाल जानते रहते हैं. अकाली दल की ओर से प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी पर ज्यादा तीखे हमले भी नहीं बोले गए थे. 


Punjab News: शिरोमणि अकाली दल ने दिग्गज नेता को पार्टी से बाहर निकाला, मालविका सूद का समर्थन करने का लगाया आरोप