Haryana News: हरियाणा में ग्रुप-C में नौकरी लगने की तैयार कर रहे बेरोजगारों को एक बार झटका लगा है. CET पास अभ्यर्थियों के स्क्रीनिंग टेस्ट पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. इसके लिए 1 और 2 जुलाई को एग्जाम होना था जिसे अब हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने स्थगित कर दिया है. एचएसएससी की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि अब 16 जुलाई के बाद ही एग्जाम का शेड्यूल बन पाएगा.


CET का डिटेल्ड रिजल्ट पहले होगा जारी 
हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन की तरफ से कहा गया है कि पहले CET का डिटेल्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा. एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि CET का डिटेल्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ही अगली परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. अब एचएसएससी  की तरफ से CET पास अभ्यर्थियों के सोशल इकोनॉमिक के नंबर भी जारी किए जाएंगे. 


16 जुलाई के बाद ही होगी परीक्षा
एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि अब CET पास अभ्यर्थियों के अलग-अलग ग्रुपों की परीक्षा 16 जुलाई के बाद ही हो पाएगी. खदरी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि CET एक्ट के पार्ट के तहत 4 गुना टॉपर अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा.


ग्रुप D की आवेदन तारीख बढ़ाई गई
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप-D भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं को बड़ी राहत देते हुए 10 दिन समय और बढ़ा दिया है. अब ग्रुप-D में 6 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. अभी तक 10.54 लाख युवा ग्रुप-D में आवेदन कर चुके है. अभी लास्ट डेट तक आवेदकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. एचएसएससी की तरफ से इसी महीने आवेदन के लिए पोर्टल खोला था. 


यह भी पढ़ें: Haryana: जींद में ईंट से कुचलकर व्यक्ति का मर्डर, कुत्तों ने शव को किया क्षत-विक्षत, सामने आई हत्या की ये वजह