Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का एक्शन जारी है. वहीं, लगातार भगोड़े अमृतपाल के समर्थकों पर भी पंजाब की कार्रवाई जारी है. वही अमृतपाल सिंह के खिलाफ भारत में हो रही कार्रवाई के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों ने जिन देशों में प्रदर्शन किया था उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. अमेरिका के वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के खिलाफ भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक वकील ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.


वकील ने की सख्त कार्रवाई की मांग
सर्वोच्च न्यायालय के वकील ने दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज करवाते हुए खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुजारिश की है. यही नहीं वकील की तरफ से प्रदर्शनकारी खालिस्तान समर्थकों का पासपोर्ट रद्द करने की मांग भी की गई है.


एक भारतीय पत्रकार पर भी हुआ था हमला
बीते शनिवार को वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान एक भारतीय पत्रकार पर भी हमला किया गया था. पत्रकार ललित झा खालिस्तान समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन को कवर कर रहे थे. इसके बाद रविवार को पत्रकार ललित झा ने एक ट्वीट कर यूएस सीक्रेट सर्विस को उनकी रक्षा करने और काम में मदद करने के लिए धन्यवाद किया था और खालिस्तानी समर्थकों के वीडियो भी शेयर किए थे. खालिस्तानी समर्थकों ने अमृतपाल के समर्थन में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी झंडे लहराकर प्रदर्शन किया था, वही खुले तौर पर दूतावास में तोड़फोड़ करने की धमकी भी दी थी.


अन्य देशों में हुआ विरोध
वही आपको बता दें कि अमृतपाल के खिलाफ भारत में हो रही कार्रवाई के खिलाफ खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन, अमेरिका और कनाडा में भी प्रदर्शन किए थे. खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारी लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर के पास इकट्ठे हुए थे. इस दौरान उनके हाथों में खालिस्तान के झंडे और बैनर भी थे.


यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल के कनेक्शन थाईलैंड से भी जुड़े? अब कनेक्शन खोजने में जुटीं जांच एजेंसियां