Punjab Election: संयुक्त समाज मोर्चा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. एसएसएम की इस लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इसके साथ ही संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha) ने भारी विरोध के बाद राजपुरा और कादियां सीट के उम्मीदवारों को भी बदलने का फैसला किया है. 


संयुक्त समाज मोर्चा की नई लिस्ट में बीएसपी के पूर्व नेता को भी लिस्ट दिया गया है. बीएसपी के पूर्व नेता रसपाल सिंह राजू और खुशी राम को संयुक्त समाज मोर्चा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. रसपाल सिंह को संयुक्त समाज मोर्चा ने चब्बेवाल से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं खुशीराम को एसएसएम ने पगवाड़ा से टिकट दिया है. 


संयुक्त समाज मोर्चा की लिस्ट में चमकौर सिंह को बटिंडा (ग्रामीण), राजकुमार महल खुर्द को बंगा, जंग बहादुर सिंह को ग्रहशंकर, जसवंत सिंह को मुकेरियां, गौरा सिंह को भदौर और कुलदीप सिंह ढल्ला को जगराओं विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.


फूट की खबरें आई थीं सामने


इससे पहले संयुक्त समाज मोर्चा में राजपुरा और कादियां सीट पर घोषित उम्मीदवारों को लेकर फूट की खबरें सामने आई थी. पार्टी के ही कुछ मेंबर्स ने इन उम्मीदवारों पर सवाल खड़े किए थे. एसएसएम के एक नेता ने तो यह आरोप लगा दिया था कि ये दोनों उम्मीदवारों मोर्चा के स्टैंडर्ड्स पर खरे नहीं उतरते हैं.


बता दें कि संयुक्त समाज मोर्चा पंजाब में संयुक्त संघर्ष पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है. संयुक्त समाज मोर्चा 107 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा, जबकि 10 सीटें गुरनाम सिंह चढूनी को दी गई हैं.


Punjab Election 2022: कैप्टन ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अपनी सीट का भी किया एलान, सिद्धू को लेकर दिया बड़ा बयान