Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha) को एक और बड़ा झटका लगा है. बटिंडा जिले से रामपुरा फूल (Rampura Phul) विधानसभा क्षेत्र से संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवार जसकरण सिंह (Jaskaran Singh) ने रिटायर होने का फैसला किया है. जसकरण सिंह ने कहा है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. 


जसकरण सिंह संयुक्त समाज मोर्चा के दूसरे उम्मीदवार हैं जो कि पंजाब विधानसभा चुनाव से रिटायर हो गए हैं. रविवार को मनसा से संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवार गुरनाम सिंह ने भी चुनाव से पीछे हटने का एलान किया था. हालांकि इन दोनों कैंडिडेट्स का नाम ईवीएम मशीन में रहेगा क्योंकि 4 फरवरी के बाद उम्मीदवारों के पास नॉमिनेशन वापस लेने का विकल्प नहीं रहा.  


मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने रामपुरा फूल का दौरा किया. भगवंत मान से मुलाकात के बाद जसकरण ने रिटायर होने का फैसला किया. अब जसकरण रामपुरा फूल विधानसभा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलकार सिंह का प्रचार करेंगे. 


जसकरण ने लगाए गंभीर आरोप


जसकरण ने संयुक्त समाज मोर्चा पर बेहद गंभीर आरोप भी लगाए हैं. जसकरण ने कहा, ''मुझे संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से कोई समर्थन नहीं मिल रहा. मैं अकेले ही अपना कैंपेन कर रहा था. मैं राजनीति में नया हूं और अपने कैंपेन को आगे बढ़ाने में कामयाब नहीं हो पाया. लोगों को आम आदमी पार्टी के साथ बड़ी उम्मीदें हैं.''


संयुक्त समाज मोर्चा को इससे पहले भी कई बड़े झटके लगे हैं. जब बलवीर राजेवाल ने संयुक्त समाज मोर्चा बनाने का एलान किया था तो उनके साथ पंजाब के 22 किसान संगठन खड़े थे. लेकिन उम्मीदवारों के नाम का एलान होने तक संयुक्त समाज मोर्चा में 13 किसान संगठन ही बचे. इसके अलावा सीपीआई और सीपीआई एमएल ने संयुक्त समाज मोर्चा का हिस्सा होने के बावजूद अपने सिंबल पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा.


PM Modi In Punjab: पठानकोट में आज रैली करेंगे पीएम मोदी, इस इलाके में घोषित किया गया नो फ्लाई जोन