Punjab News: किसान आंदोलन से राजनीतिक पार्टी बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) की अगुवाई वाले संयुक्त समाज मोर्चा ने अपनी तीसरी लिस्ट में 17 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इससे पहले संयुक्त समाज मोर्चा ने गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) की संयुक्त संघर्ष पार्टी के साथ गठबंधन का एलान भी किया.


संयुक्त समाज मोर्चा ने दावा किया कि बाकी उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही होगी. एसएसएम के नेता प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि ''मोर्चे ने अब तक 57 उम्मीदवारों की घोषणा की है और बाकी के नामों की घोषणा अगले दो या तीन दिन में की जाएगी.''


सोमवार को ही संयुक्त समाज मोर्चा और संयुक्त संघर्ष पार्टी के बीच गठबंधन फाइनल हो गया था. प्रेम सिंह ने कहा, ''हम सभी 117 सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हमारा किसान आंदोलन के साथी गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी के साथ गठबंधन भी हो चुका है.''


चढूनी के हिस्से आई हैं 10 सीटें


संयुक्त समाज मोर्चा ने फतेहगढ़ साहिब से सरबजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. फतेहगढ साहिब के उम्मीदवार सरबजीत सिंह ने दावा किया कि वह किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.


इससे पहले संयुक्त समाज मोर्चा ने गुरनाम सिंह चढूनी की पार्टी को 10 सीटें देने का एलान किया. गुरनाम सिंह चढूनी कम सीटें मिलने की वजह से खुश नहीं नज़र आए. हालांकि गुरनाम सिंह चढूनी ने दावा किया कि वह लोगों की भावना को देखते हुए संयुक्त समाज मोर्चा के साथ मिलकर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे.


Punjab Election: कांग्रेस पार्टी के अंदर चरणजीत चन्नी को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग तेज, एक और मंत्री ने दिया समर्थन