Punjab News: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. इसको लेकर आप केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने में लगी है. पंजाब आप के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग की भी ईडी की रेड को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार आप के खिलाफ बदले की राजनीति कर रही है. लेकिन, अभी तक किसी भी आप नेता के पास से एक पैसा भी नहीं मिला है.


आप प्रवक्ता मलविंदर कंग ने आगे कहा, "हमारे कई नेताओं को प्रताड़ित किया गया और गिरफ्तार किया गया. यह सब राजनीतिक प्रतिशोध है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं." कंग ने कहा कि जिस प्रकार संजय सिंह मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उसकी वजह से अब वो संजय सिंह के पीछे पड़ गए हैं. पीएम मोदी को 2024 में अपनी हार स्पष्ट तौर पर दिख रही है. इसलिए विरोधियों को इस तरीके से टारगेट किया जा रहा है. 



दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?


इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये एक फर्जी घोटाला है, जिसकी 15 महीने से जांच चल रही है. सीबीआई और ईडी ने लगभग 1000 ठिकानों पर छापेमारी कर ली, लेकिन अभी तक किसी को कुछ नहीं मिला है. वहीं आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि संजय सिंह को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि क्योंकि वे संसद में अडानी समूह से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों को छापेमारी के दौरान पहले भी कुछ नहीं मिला था और अब भी कुछ नहीं मिलेगा. दूसरी विपक्षी पार्टियों की ओर से भी संजय सिंह के समर्थन में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.  


ये भी पढ़ें- Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की बहन और जीजा ने CBI जांच पर उठाए सवाल, कहा- हमारी गैरमौजूदगी खोले गए लॉकर