Haryana: पश्‍च‍िम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में मह‍िला से यौन ह‍िंसा मामले में बीजेपी ने सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने पगड़ी पहने आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी बोल दिया, जिसको लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं की ओर से पगड़ी पहने एक पुलिस अधिकारी को 'खालिस्तानी' बोलना सिर्फ आईपीएस जसप्रीत सिंह और उनकी पगड़ी का नहीं, भारत और भारतीयता का भी अपमान है.


दीपेंद्र हुड्डा ने आगे लिखा कि बीजेपी वाले न भूले कि सिख वो देशभक्त कौम है, जिसने हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी हैं. दरअसल, बीजेपी विधायक मंगलवार को संदेशखाली में एंट्री करने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान आईपीएस अधिकारी जसप्रीत स‍िंह ने रोका तो बीजेपी विधायक उनसे बहस करने लगे. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने उन्हें कथ‍ित तौर पर खालिस्‍तानी कह दिया. इसके बाद दोनों पक्षों की मीडिया के सामने ही काफी बहस हुई. 


कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर आईपीएम ऑफिसर जसप्रीत सिंह के साथ बीजेपी नेताओं की बहस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आप मुझे खालिस्तानी बोल रहे हैं, क्योंकि मैंने पगड़ी पहनी है. आईपीएस ऑफिसर जसप्रीत सिंह ने ये बात कही. बीजेपी के लोगों की गिरी हुई हरकत देखिए. दिन रात देश की सेवा करने वाले एक पुलिस अधिकारी को इसलिए खालिस्तानी कह दिया क्योंकि उसने पगड़ी पहनी थी. ये बेहद गिरी हुई मानसिकता है."


बता दें कि वीडियो में आईपीएस अधिकारी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. मुझे खालिस्तानी कह रहे हैं क्योंकि मैंने पगड़ी पहन रखी है. अगर कोई पुलिसकर्मी पगड़ी पहनकर ड्यटी करता है तो क्या वो खालिस्तानी हो जाता है. इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी ने केस करने की बात भी कह रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर डटे 14 हजार लोग, गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को दिए कार्रवाई के निर्देश