Punjab News: पंजाब से लगातार बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब गुरदासपुर के बटाला के गांव वडाला ग्रंथियां से बेअदबी का मामला सामने आया है. यहां अज्ञात आरोपी द्वारा 3 पोथियों और गुरु साहिबानों की फोटो को आग लगाकर सड़क के किनारे फेंका गया. लेकिन गनीमत यह रही कि तेज हवा की वजह से आग बुझ गई और पोथियों का बचाव हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. 


सोची समझी साजिश


ग्रामीणों का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुधवार सुबह-सुबह गुरु साहब की बेअदबी करने की कोशिश की गई. ये किसी की सोची समझी साजिश हो सकती है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बेअदबी की यह घटना गुरदासपुर में एक सप्ताह में तीसरी है, जो बड़ी ही चिंता का विषय है. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन ने ऐसे दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर 302 का पर्चा दर्ज कर सीधा फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए. ताकि ऐसे घटनाओं पर नकेल कसी जा सके.


पुलिस ने दर्ज किया मामला


वहीं घटना के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. आपको बता दें कि बीते अप्रैल माह में भी गुरदासपुर के शुओर कलां गांव से बेअदबी की घटना सामने आई थी. जहां पवित्र ग्रंथ श्री गुटका साहिब का अपमान करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया था. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया था. 


बेअदबी के आरोपी को बनाया बंधक


गुरदासपुर में कस्बा दोरांगला में भी बेअदबी का मामला सामने आया था. जहां नवरात्र के दिनों में मूर्तियां स्थापित की गई थी. एक व्यक्ति इन मूर्तियों के साथ बेअदबी करने लगा. जिसे वहां पर मौजूद युवकों ने पकड़ लिया था और जमकर घुनाई करने के बाद बंधक बना लिया था. जिसके बाद पुलिस ने आकर आरोपी युवक को ग्रामीणों से छुड़वाया था. 


यह भी पढ़ें: Ludhiana: कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान का खतरा, केंद्र ने दी Y+ सिक्योरिटी