Manjinder Singh Sirsa On Robert Vadra: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की अमेठी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की भी मामले पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने जो कहा उससे लगता है कि वे (कांग्रेस) वंशवाद की राजनीति से बाहर नहीं आ सकते. गांधी परिवार का दामाद होने के अलावा आपके पास कौन सा ऐसा सर्टिफिकेट है, जिससे वजह से लोग आपसे उम्मीद करते हैं.


मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि इससे स्पष्ट है कि यहां चार शक्ति केंद्र बनाए गए हैं, एक सोनिया गांधी का, एक राहुल गांधी का, एक प्रियंका गांधी का, और एक मल्लिकाअर्जुन खरगे और वेणुगोपाल का है. इन लोगों ने भाई-भतीजावाद के कारण इस देश को बर्बाद कर दिया है और फिर भी ये बदलना नहीं चाहते हैं. ये चाहते हैं कि हमारा एकक्षत्र राज रहना चाहिए. ये चाहते हैं कि राजशाही तरीके से केवल हमारा ही परिवार दिखना चाहिए. 


क्या बोले थे रॉबर्ट वाड्रा? 
दरअसल, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की तरफ से कहा गया था, "अगर मैं संसद सदस्य बनने का फैसला करता हूं तो अमेठी के लोग मुझसे अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करते हैं. सालों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, अमेठी में कड़ी मेहनत की और सुल्तानपुर अमेठी के लोग वास्तव में वर्तमान सांसद से परेशान हैं, उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें चुनकर गलती की है. अमेठी सांसद का वहां ज्यादा आना जाना नहीं है. वहां की प्रगति के बारे में कुछ नहीं सोच रहे हैं."


रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि बस वो ये देखते हैं कि गांधी परिवार के ऊपर कैसे कोई बेबुनियाद सवाल उठाया जाए. इल्जाम लगाएं और बस शोर शराबा करें, अपनी पॉजिशन का गलत इस्तेमाल करें, बस वो इसी में लगे हुए हैं. अमेठी के लोग चाहते है कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य वापस आएं वो उनको भारी बहुमत से जिताएंगे. वहां के लोग मुझसे भी उम्मीद करते हैं कि अगर मैं राजनीति में अपना पहला कदम रखता हूं तो अमेठी का ही प्रतिधिनित्व करूं.


यह भी पढ़ें: Times Now ETG Survey: हरियाणा-पंजाब के लोकसभा चुनाव में इस बार कौन मारेगा बाजी? सर्वे में हैरान करने वाला आंकड़ा