Haryana News: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में हरियाणा की हिस्सेदारी को लेकर गैर सरकारी संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया है. कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सदन में चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा के हिस्से को लेकर गैर सरकारी संकल्प प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान सदन की कार्यवाही देने के लिए पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधावा व उपाध्यक्ष जय किशन सिंह सहित तीन विधायक मौजूद थे.


इन विधायकों ने किया समर्थन
कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने पंजाब विश्वविद्यालय में हिस्से को लेकर पैरवी की. उनके साथ भाजपा विधायक अभय यादव ने भी उनका समर्थन किया. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय के साथ पंजाब के 168 कॉलेजों की संबद्धता है. सरकार की ओर से उपराष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा गया है. यदि पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा को हिस्सा मिलता है, तो उससे पंचकूला, यमुनानगर व अंबाला के 22 कालेजों को जोड़ा जा सकेगा. 




Haryana News: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, TVSN प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी




मनोहर लाल खट्टर ने कहा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विद्यालय में किन्हीं कारणों से 1997 में हरियाणा की भागीदारी खत्म कर दी गई थी. अब फिर से हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए हिस्से की मांग की गई है. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. दरअसल 1882 में पंजाब विश्वविद्यालय लाहौर (अब पाकिस्तान में) में स्थापित किया गया. पंजाब विश्वविद्यालय को 1958-1960 में चंडीगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें-
Watch: चंडीगढ़ में कांग्रेस का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल