Haryana News: डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) की 21 दिन की फरलों खत्म हो गई है. सोमवार को रेप और हत्या के दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में वापस जाएंगे. राम रहीम ने हालांकि रविवार को गुरुग्राम के अपने अहम आश्रम में परिवार और डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के मैनेजमेंट के लोगों की अहम मीटिंग बुलाई है. 


राम रहीम के इस मीटिंग में कई अहम बातों पर चर्चा करने की बात सामने आ रही है. राम रहीम की यह मीटिंग इसलिए भी अहम है क्योंकि उनके गुरदता गद्दी दिवस को आयोजन होना है. राम रहीम ने डेरा मैनेजमेंट के लोगों से इस बारे में भी बात की है. 


सोमवार को डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम सिंह का गुरदता गद्दी दिवस है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर 50 हजार लोगों के पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस आयोजन में राम रहीम के किसी रिकॉर्डेड वीडियो या ऑडियो को सुनाया जा सकता है. हालांकि राम रहीम इस आयोजन का हिस्सा नहीं होंगे. 


सोमवार को होगी जेल में वापसी


बता दें कि राम रहीम को 7 फरवरी को 21 दिन की फरलो दी गई थी. 27 फरवरी को राम रहीम की फरलो खत्म हो गई है और उन्हें 28 फरवरी को वापस सुनारिया जेल में जाना है. राम रहीम को फरलो देने पर काफी विवाद भी खड़ा हुआ है. 


विरोधी दलों ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर पंजाब चुनाव को प्रभावित करने के लिए राम रहीम को फरलो देने का आरोप लगाया था. राम रहीम की फरलो को चुनौती देने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. हालांकि कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा.


Russia Ukraine War: भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, यूक्रेन में भारतीय छात्रों के फंसे होने के लिए ठहराया जिम्मेदार