Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आ गया है. जिसके बाद से वो लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. साध्वी से यौन शोषण और पत्रकार की हत्या के आरोप में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम को तीसरी बार पैरोल दिए जाने को लेकर लोग हरियाणा सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं. इन सबके बीच डेरा प्रमुख एक वीडियो वायरल हुआ है जिसको लेकर अब वो सवाल के घेरे में आ गया. 


राम रहीम ने तलवार से काटा केक


पैरोल पर आने के बाद राम रहीम तलवार से केक (Cake) काटकर जश्न मनाते हुए दिख रहे है. इस जश्न में उनके कई अनुयायी भी शामिल हुए है. जबकि पैरोल पर आने के बाद किसी भी सजायाफ्ता कैदी का हथियार अधिनियम के तहत हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन प्रतिबंधित है. यानि प्रतिबंध के बावजूद राम रहीम द्वारा तलवार से केक काटा गया है. 


पहले भी मिली थी 40 दिन की पैरोल


इससे पहले भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई थी. उन्हें हरियाणा में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव से पहले भी पैरोल दी गई थी. वही सोमवार को हरियाणा के झज्जर जिले में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए महा सफाई अभियान में जिले के पूर्व प्रत्याशी एवं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश के साथ- साथ मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल भी दिखाई दिए. यही नहीं नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी भी इस अभियान का हिस्सा बने. अक्सर ऐसे कई मामले सामने आते रहते है जब डेरे से जुड़े कार्यक्रमों में प्रदेश के नेता तक शामिल होते है. 


आपको बता दें कि अगस्त 2017 में, पंचकुला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने राम रहीम को महिला अनुयायियों के साथ यौन शोषण का दोषी ठहराया था. अब वो रोहतक की सुनारिया जेल में अपनी सजा काट रहे हैं. इस दौरान डेरा प्रमुख ने पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 40 दिन की पैरोल की अर्जी दाखिल की थी जिसके बाद उन्हें पैरोल दे दी गई. वही उन्हें कहा गया कि वो हरियाणा के सिरसा आश्रम में ना रहकर बागपत के बनवारा आश्रम में रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: Aam Aadmi Clinic: पंजाब में खुलेंगे 400 और आम आदमी क्लीनिक, CM भगवंत मान 27 जनवरी को अमृतसर में करेंगे उद्घाटन