Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को शुक्रवार को 50 दिन की पैरोल दी गई है. पिछले 4 सालों में राम रहीम को नौंवी बार पैरोल मिली है. आपको बता दें कि 2017 में राम रहीम को 2 साध्वियों से यौन शोषण और एक पत्रकार की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आया राम रहीम सीधा यूपी के बरनावा आश्रम पहुंचा. जहां डेरा प्रमुख की तरफ से एक वीडियो संदेश जारी किया गया.


डेरा प्रमुख ने समर्थकों को दिया संदेश
डेरा प्रमुख राम रहीम ने अपने बरनावा आश्रम से वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम का पर्व मनाया जा रहा है. आप सब भी उस पर्व में शामिल हों. क्योंकि हम सब भगवान श्रीराम की ही संतान हैं. उस पर्व को दिवाली की तरह मनाया जाए. सभी को इसके लिए शुभकामनाएं. इसके साथ ही राम रहीम ने अपने समर्थकों से कहा कि यूपी के बरनावा आश्रम में कोई न आए. 


50 दिन की पैरोल पर बाहर आया है राम रहीम
आपको बता दें कि डेरा प्रमुख राम रहीम को इस बार 50 दिन की पैरोल मिली है. इससे पहले साल 2023 के नवंबर में ही राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली थी. 13 दिसंबर को ही राम रहीम जेल वापस लौटा था. वहीं अब साल 2024 के पहले महीने में ही राम रहीम को 50 दिन की पैरोल फिर मिल गई है.


पैरोल लेने के लिए राम रहीम पहले बीमार मां को देखने की दलील दे चुका है. एक बार राम रहीम ने अपनी गोद ली हुई बेटियों की शादी कराने के लिए पैरोल मांगी थी. इसके बाद यूपी आश्रम के आस-पास के अपने खेतों की देखभाल करने और एक बार पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम की जयंती मनाने के लिए राम रहीम पैरोल मांग चुका है.


यह भी पढ़ें: 2100 करोड़ बजट, 2 राज्यों की राजधानी... चंडीगढ़ में मेयर बनाने के लिए आप-कांग्रेस ने क्यों झोंक दी है पूरी ताकत?