Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में मौसम में बदलाव हो गया है. आसमान में बादल छाने लगे हैं और गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है. इस बीच तापमान में भी गिरावट हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मौसम बदला है. इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. साथ ही बुधवार से पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, रूपनगर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर और नवांशहर में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी यहां बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में बुधवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम अमृतसर की तरह ही रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 161 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 196 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पटियाला में भी मौसम अमृतसर जैसा ही रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 178 है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में Fuel के नए रेट


Bhagwant Mann बहुत जल्द देंगे पंजाब को अच्छी खबर, अरविंद केजरीवाल से मीटिंग के बाद किया दावा