Punjab Weather Report Today 25 June 2022: पंजाब (Punjab) में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. इसकी वजह से तापमान चढ़ने लगा है और गर्मी का प्रकोप भी बढ़ा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार और रविवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा. सोमवार से मौसम करवट लेगा और आसमान में आंशिक रूप से बादल दिखेंगे, जिसके बाद तापमान में फिर से गिरावट होगी और गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग ने पंजाब में 30 जून से बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट जारी किया है. फिलहाल राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस-पास दर्ज हो रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के करीब रिकॉर्ड हुआ है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में शनिवार को मौसम कैसा रहने वाला है?

अमृतसर मौसमअमृतसर में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 170 दर्ज किया गया है.

जालंधर मौसमजालंधर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ ही रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 112 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

ये भी पढ़ें- Punjab Board Class 12th Result 2022: इस तारीख तक घोषित हो सकते हैं पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे, जानिए – क्या है ताजा अपडेट

लुधियाना मौसमलुधियाना में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 132 है.

पटियाला मौसमपटियाला में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 95 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब पुलिस का दावा- लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड होना कबूला