Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में आज से मौसम बदलने के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छान लगा है. मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर तक लगभग पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. वहीं 29 और 30 दिसंबर को बारिश की संभावना है. जबकि 31 दिसंबर को एक बार फिर बादल का डेरा रहेगा. इसके बाद नए साल की शुरुआत में ही जोरदार ठंड पड़ने का अनुमान है. इस दौरान तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार कोहरा का भी मौसम पर काफी असर देखने को मिल रहा है.
दूसरी तरफ पंजाब में प्रदूषण से परेशानी जारी है. लोगों के सेहत पर इसका काफी असर हो रहा है. पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में प्रदूषण का स्तर ज्यादातर बहुत खराब ही रहा है. बीच-बीच में सुधार हुआ लेकिन अच्छा नहीं हुआ है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में बारिश के बाद वायु प्रदूषण में भी सुधार होगा. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
अमृतसर
अमृतसर में आज मैक्सिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से बादल छाए हुए हैं. 28 से बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' स्तर पर 327 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. आने वाले कुछ दिनों तक जिले में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. आज मैक्सिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 277 है.
लुधियाना
लुधियाना में आज मैक्सिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाने लगा है, आने वाले दिनों में बारिश होगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 317 है और बहुत खराब श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें-
पंजाब चुनाव: किसानों के मैदान में कूदने से आखिर किसके हाथ लगेगी सत्ता की बाज़ी?
Ludhiana Blast Case: जेल में खालिस्तानी आतंकियों से मिला था गगनदीप, पाकिस्तान एंगल भी तलाश रही पुलिस