Punjab News: पूर्व कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह उर्फ किक्की ढिल्लों पर लगातार पंजाब विजिलेंस का शिकंजा कसता जा रहा है. सोमवार को एक बार फिर आय से अधिक संपत्ति मामले में ढिल्लों को तलब किया गया. ढिल्लों से पंजाब विजिलेंस ने करीब तीन घंटे तक कड़ी पूछताछ की गई. 30 जनवरी को भी इसी मामले में पूर्व विधायक ढिल्लों को तलब किया था और करीब एक घंटे तक पूछताछ की थी.


शिकायत के आधार पर शुरू हुई जांच 
आपको बता दें कि शिकायत के आधार पर फरीदकोट से पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह उर्फ किक्की ढिल्लों के खिलाफ जांच शुरू की गई है. ढिल्लों के खिलाफ शिकायत दी गई थी कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है. जिसको लेकर 30 जनवरी को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, वही उसके बाद उनके चंडीगढ़ स्थित आवास का भी जायजा लिया गया था. 


ढिल्लों ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप
पूर्व विधायक किक्की ढिल्लों का कहना है कि पंजाब विजिलेंस ने कुछ समय जो उनसे जमीन संबंधी दस्तावेज मांगे गए थे, उन्हें वो दिखा दिए गए थे. उनका कहना है कि उनके पास जो भी जायदाद है उनका विवरण ऑनलाइन है. इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनावों के समय भी उन्होंने चुनाव आयोग में अपनी जायदाद का पूरा विवरण जमा कराया था. जिसमें कुछ भी उनकी तरफ से छुपाया नहीं गया था. ढिल्लों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने वादों को तो पूरा कर नहीं रही है बल्कि लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश में बेवजह लोगों को उलझा रही है. वही आपको बता दें कि 28 फरवरी को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ढिल्लों के निर्माणाधीन फार्महाउस पर चंडीगढ़ भी पहुंची थी. 


ढिल्लों माने जाते है कैप्टन के करीबी
पूर्व कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का खास माना जाता है. विजिलेंस की जांच को लेकर ढिल्लों ने कहा ता कि जांच किया जाना गलत नहीं है लेकिन जांच निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: Punjab: कनाडा में पंजाब के 700 छात्रों पर लटकी डिपोर्टेशन की तलवार, वर्क परमिट मिला लेकिन जाली निकले ऑफर लेटर