SSP Transfer in Punjab: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले निर्वाचन आयोग (Election Commission) एक्शन मोड में है. भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब के पांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि फाजिल्का, जालंधर देहात, पठानकोट, मालेरकोटला और बठिंडा के एसएसपी बदले गये हैं. ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक दीपक पारीक को बठिंडा और अंकुर गुप्ता को जालंधर ग्रामीण का एसएसपी नियुक्त किया गया है. मलेरकोटला का एसएसपी सिमरत कौर को बनाया गया है.


एक्शन मोड में भारत निर्वाचन आयोग 


सुहैल कासिम मीर पठानकोट में एसएसपी नियुक्त किए गये हैं. फाजिल्का में आईपीएस प्रज्ञा जैन को एसएसपी के पद पर भेजा गया है. बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में एक जून को मतदान कराया जायेगा.


नतीजे 4 जून को आयेंगे. पंजाब में मुख्य रूप से चार पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर माना जा रहा है. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल चुनावी रण में उतरे हैं. पंजाब की सत्ता पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है.


पंजाब के पांच एसएसपी का ट्रांसफर


लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ पंजाब में आचार संहिता लागू हो गयी है. शिकायत मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया. फाजिल्का, जालंधर देहात, पठानकोट , मालेरकोटला और बठिंडा के एसएसपी को हटाने का आदेश दिया.


निर्वाचन आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए दीपक पारीक को बठिंडा का एसएसपी नियुक्त किया. अंकुर गुप्ता को जालंधर ग्रामीण का एसएसपी बनाकर भेजा गया. मलेरकोटला एसएसपी के पद पर सिमरत कौर की तैनाती की गयी है. पठानकोट में सुहैल कासिम मीर को एसएसपी बनाया गया है. निर्वाचन आयोग ने फाजिल्का का एसएसपी प्रज्ञा जैन को नियुक्त किया है. 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने हरियाणा के चुनाव प्रभारी को बदला, जानें- किसे दी जिम्मेदारी?