पंजाब के युवाओं के लिए राज्य सरकार के इस विभाग ने नौकरी का बढ़िया अवसर निकाला है. यहां के डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर सप्लाई एंड सेनिटेशन डिपार्टमेंट ने 88 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कम्यूनिटी डेवलेपमेंट स्पेशलिस्ट, इंफॉर्मेशन एजुकेशन एंड कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कम कम्यूनिटी फैसिलिटेटर के पदों पर भर्ती होगी. कुल 88 पदों को भरने वाले इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.


ये भी जान लें कि डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर सप्लाई एंड सेनिटेशन पंजाब के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन शुरू होंगे 06 जनवरी 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 27 जनवरी 2022. एक बार ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.


वैकेंसी विवरण –


कम्यूनिटी डेवलेपमेंट स्पेशलिस्ट – 55 पद


इंफॉर्मेशन एजुकेशन एंड कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट – 20 पद


ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कम कम्यूनिटी फैसिलिटेटर – 13 पद


योग्यता –


इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. जैसे कम्यूनिटी डेवलेपमेंट स्पेशलिस्ट पदों के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में पीजी किए होना जरूरी है. इसके साथ ही उसने मैट्रिक तक पंजाबी पढ़ी हो ये भी जरूरी है.


इसी तरह इंफॉर्मेशन एजुकेशन एंड कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट पद के लिए मास्ट कम्यूनिकेशन में पीजी की डिग्री के साथ ही पंजाबी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है. अगर बात करें ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कम कम्यूनिटी फैसिलिटेटर पद की तो इसके लिए कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है. सभी पदों के लिए पंजाबी इलेक्टिव विषय के तौर पर होना जरूरी है.


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट इस वेबसाइट पर जाएं www.govt.thapar.edu और इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


NHM MP Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश ने Lab Technician के 283 पदों पर निकाली भर्ती, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया  


Sarkari Naukri Alert: झारखंड में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन, जानें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम जानकारियां