केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) 2021 रिपोर्ट 25 मई को जारी की गई. इस रिपोर्ट में पंजाब ने कक्षा, तीन, पांच और आठवीं की सभी विषयों में पहला स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही पंजाब ने दसवीं कक्षा में गणित में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है. पिछले साल 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 720 जिलों के 1.18 लाख स्कूलों में 34 लाख से अधिक छात्रों का मूल्यांकन किया गया था.
पंजाब में चुनावों के दौरान दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में बहुत प्रचार किया गया लेकिन दिल्ली चार क्लास में सभी विषयों में पीछे है. पंजाब ने पिछले साल जनवरी में केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी पीजीआई-2020 रिपोर्ट में समग्र रैंकिंग में 1000 में से 929 का उच्चतम स्कोर प्राप्त किया था. इस रिपोर्ट को लेकर दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. इतना ही नहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रिपोर्ट का उपहास उड़ाते हुए कहा था कि यह "कप्तान अमरिंदर सिंह पर मोदी जी द्वारा दिए गए आशीर्वाद को दिखाने का एक तरीका था. इस रिपोर्ट के बाद पंजाब के सरकारी स्कूलों की शिक्षा मजाक बन गई थी.
Sangrur Lok Sabha Bypoll: भगवंत मान खुद संभालेंगे मोर्चा, टिकट हासिल करने की रेस में बने हुए हैं ये चेहरे
एनएएस की रिपोर्ट छात्रों के सीखने के रिजल्ट को चेक करता है. जिसमें पंजाब ने दसवीं कक्षा में गणित में पहला स्थान हासिल किया है, तीन अन्य विषयों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और चंडीगढ़ और गोवा के बाद अंग्रेजी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस रिपोर्ट में छात्रों का सबसे बड़ा हिस्सा सरकारी स्कूलों से था और अधिक छात्र ग्रामीण स्कूलों से आए थे. कक्षा तीन और पांच के लिए भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके साथ ही आठवीं कक्षा के लिए भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान और दसवीं कक्षा के लिए आधुनिक भारतीय भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई थी.
पंजाब ने कक्षा तीन में कुल 500 अंकों में से भाषा में 355, गणित में 339 और पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस) में 334 अंक हासिल किए. इसके साथ ही पांचवीं कक्षा के लिए पंजाब ने भाषा में 339, गणित में 316 और ईवीएस में 310 अंक हासिल किए. आठवीं कक्षा में पंजाब ने भाषा में 338 अंक, गणित में 297, विज्ञान में 287 और सामाजिक विज्ञान में 288 अंक प्राप्त किए. वहीं दसवीं कक्षा में पंजाब ने आधुनिक भारतीय भाषा में 288 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया और पंजाब 273 अंकों के साथ गणित में नंबर 1 राज्य रहा.