Punjab Police News: इन दिनों देशभर में सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड हो रहे ऑस्कर अवार्ड (Oscars Award) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अनोखे अंदाज में कैश किया है. पंजाब पुलिस ने ऑस्कर हैश टैग के साथ 'से नो-टू फेक फॉरवर्ड' ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है. इके जरिए पुलिस लोगों को फर्जी खबरों की जांच के बगैर आगे नहीं बढ़ाने की अपील की है. 


इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने #TheElephantWhisperers #oscars #oscars95 के साथ एक और संदेश लिखा है. पुलिस ने इसमें लिखा है कि वसूली वाले फोन कॉल को रिसीव करना घर में हाथी बुलाने जैसा है. इसके साथ ही पुलिस लोगों से अपील की है कि ऐसी कोई भी कॉल आने पर पुलिस ते तुरंत 112 पर बताएं. या फिर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर इसकी शिकायत करें. 



ऐतिहासिक उपलब्धि की हर तरफ है चर्चा


दरअसल, फिल्म "आरआरआर" के "नाटू नाटू" गीत और लघु डॉक्यूमेंट्री "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" के अकादमी पुरस्कार जीतने के बाद प्रशंसक भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. देशभर में सोशल मीडिया पर ये इन दिनों ट्रेंड कर रहा है. गौरतलब है कि जबकि "नाटू नाटू" ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीता है. वहीं, "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म की श्रेणी में अवार्ड अपने नाम किया है. 



लिहाजा, लोगों सिर पर चढ़े ऑस्कर के बुखार को पंजाब पुलिस ने कैश करते हुए लोगों से "सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ कुछ भी शेयर करने से पहले खबरों की पुष्टि करने" का आग्रह किया है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से "फर्जी फॉरवर्ड को ना कहने" की सलाह दी है. इसके अलावा, "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" की टीम को बढ़ाई देने के साथ ही लिखा है कि लोगों से वसूली कॉल के बारे में कानाफूसी न कर पुलिस को सूचित करने के लिए कहा है. पुलिस ने कहा है कि जब भी आप को कोई जबरन वसूली कॉल प्राप्त होती हैं, तो Helpline 112 पर तुरंत रिपोर्ट करें या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाए.


ये भी पढ़ें- यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi Interview: 'बेटा मर गया और रैलियां कर रहे हैं ये'... सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पर लॉरेंस विश्नोई ने लगाए आरोप