Punjab Crime News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने प्रदेश में अशांति फैलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है. एसएसओसी अमृतसर (Amritsar) ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक संयुक्त अभियान में लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 आईईडी, 2 हैंड ग्रेनेड, 2 मैगजीन के साथ 1 पिस्तौल, 24 कारतूस, 1 टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और 4 बैटरियां बरामद हुई हैं. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इसके बारे में जानकारी दी है.


डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट्ट संभालता है. आंतकियों की ओर से पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश की जा रही थी. इसका पुलिस ने पर्दाफाश किया है. डीजीपी ने लिखा पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को सुरक्षित बनाने का प्रयास में जुटी है. 



पंजाब पुलिस लगातार चला रही अभियान


पंजाब पुलिस पंजाब में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार अपने अभियान में जुटी हुई है. नशा तस्करों के अलावा गैंगस्टरों, आतंकियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. इसी सप्ताह ही पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा से मादक पदार्थ के एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से 4.94 करोड़ रुपये भी जब्त किए गए थे.


डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया था कि गिरफ्तार किया गया तस्कर जम्मू से 30 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी से जुड़े लोगों में से एक था. उसके तस्कर के पास से 4.94 करोड़ रुपये के साथ-साथ 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट और एक रिवॉल्वर भी मिला था. वहीं अभी दो दिन पहले पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर से दो लोगों के पास से कथित तौर पर 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी. बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: क्या सुनील जाखड़ की अगुवाई में नेताओं को रास नहीं आ रही BJP? लोकसभा चुनाव से पहले ही हो गया बड़ा खेल