Punjab: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक बड़े हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के एक हथियार निर्माता सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह पर्दाफाश किया है. पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से कुल 22 हथियार बरामद किए गए हैं.


डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर लिखा, ‘‘पुलिस ने मध्य प्रदेश से संचालित एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया और हथियार की आपूर्ति करने वाले दो तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया. मध्य प्रदेश से हथियार निर्माता सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 22 हथियारों की बरामदगी हुई है." उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है.


मादक पदार्थ तस्करों पर राज्यपाल की आई प्रतिक्रिया


दूसरी तरफ बुधवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की मादक पदार्थ तस्करी पर प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार को सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थ तस्करों को ऐहतियातन हिरासत में लेने की बीएसएफ की अनुशंसा स्वीकार करनी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि ‘आप’ सरकार को राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए हर गांव में ग्राम रक्षा समितियां गठित करनी चाहिए.


‘बीएसएफ ने जो सिफारिश की है वह जायज’


बीएसएफ की अनुशंसा को लेकर एक सवाल के जवाब में पुरोहित ने कहा, “बीएसएफ ने जो सिफारिश की है वह जायज है और इसका पालन जरूर किया जाना चाहिए. राज्यपाल ने यहां मीडिया से कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह एक बड़ी गलती होगी. बीएसएफ के विशेष महानिदेशक, पश्चिमी कमान, योगेश बहादुर खुरानिया ने सोमवार को कहा था कि उनके बल ने पंजाब सरकार से सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी के आदतन अपराधियों को ऐहतियातन हिरासत में लेने की सिफारिश की थी. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: इस वजह से पंजाब कांग्रेस नहीं चाहती AAP से गठबंधन, हाईकमान की मीटिंग में बताया अपना डर