Malerkotla Video Viral: पंजाब के मालेरकोटला के गांव मोरांवाली (Morawali) में एक जमींदार द्वारा बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, जमींदार के खेत में अनुसूचित जाति के बच्चे की चप्पल दूसरे बच्चे ने फेंक दी थी. बच्चा खेत से अपनी चप्पल उठाने गया तो जमींदार ने उसे पकड़ लिया और फिर ट्रैक्टर (Tractor) की आड़ में लाठी से जमकर खूब पिटाई कर दी. 


पुलिस ने जमींदार को किया गिरफ्तार 
बच्ची की पिटाई का वीडियो एससी आयोग के पास भी पहुंच चुका है. आयोग ने इस पर संज्ञान भी लिया है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद मलेरकोटला की पुलिस ने बच्चे के साथ मारपीट करने वाले जमींदार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जमींदार के खेत के नजदीक कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक किसी बच्चे ने अनुसूचित जाति के बच्चे सिमरन 13 साल की खेल-खेल में चप्पल खेत में फेंक दी. बच्चा चप्पल लाने के लिए खेत में गया तो जमींदार ने उसके साथ जमकर मारपीट की. उसने बच्चे को खूब गालियां भी दीं. 


नानी पड़ती रही पांव, जमींदार को नहीं आयी दया 
पिटाई के दौरान बच्चे के चिल्लाने पर उसकी नानी भागती हुई वहां पहुंची. बच्चे की नानी जमींदार के पांव पड़ गयी कि बच्चे को छोड़ दो, लेकिन जमींदार नहीं माना और बच्चे पर लाठियां बरसाता रहा. आरोपित जमींदार की पहचान गुरबीर सिंह के रूप में की गयी है. मामले में अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य पूनम कांगड़ा की दखल के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 


एसएसपी ने कहा, चल रही मामले की जांच
मलेरकोटला की एसएसपी अबनीत कौर ने बताया वीडियो उनके पास भी आया है. इसमें दो बच्चों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. हमने बच्चों के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे चप्पलों के साथ खेल रहे थे. इसी दौरान चप्पल उस किसान के खेत में चली गई. उन्होंने बताया कि किसान पटियाला जिले का रहने वाला है. वह यहां रेंट पर जमीन लेकर खेती करता है.


यह भी पढ़ें: Punjab News: ड्रोन से हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी पर बोले कैप्टन- पाकिस्तान का मकसद आतंकवाद उठाए सिर