Punjab News: पंजाब के लोगों को आज से बड़ी राहत मिलने जा रही है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने इस महीने की शुरुआत में बिजली दरों में कटौती करने का एलान किया था. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के इस एलान का फायदा पंजाब के लोगों को आज से होगा. पंजाब में बिजली की सप्लाई करने वाली कंपनी पावरकाम ने नई बिजली दरों को लागू कर दिया है.


पंजाब में घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल अब घटी हुई दरों के साथ आएंगे. पंजाब सरकार ने सात किलो वाट के लोड तक बिजली दरों में कटौती करने का एलान किया था. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि पंजाब में सात किलो वाट के लोड तक प्रति यूनिट तीन रुपये की कटौती होगी. चरणजीत सिंह चन्नी ने हालांकि पहले ही साफ कर दिया था कि जिनकी बिजली की खपत सात किलो वाट से ज्यादा है उन्हें नई दरों से कोई फायदा नहीं होगा. 


पुरानी दरों से ही आए बिल


चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के इस फैसले से पंजाब के करीब 70 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा. विपक्षी पार्टियों ने हालांकि चरणजीत चन्नी पर इन वादों को पूरा नहीं करने के आरोप लगाए थे. लेकिन पावरकाम ने साफ कर दिया है कि 23 नवंबर से पंजाब के लोगों को बिजली दरों में कटौती का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.


पावरकाम की ओर से नई दरों का लागू होने के बारे में बयान जारी किया गया है. पावरकाम ने कहा कि 23 नवंबर तक लोगों को पुरानी दरों के मुताबिक बिल मिले हैं. लेकिन इन लोगों को बिल जमा कर देने चाहिए. नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं जो एक्स्ट्रा बिल आया है उसको अगले बिल में एडजस्ट कर दिया जाएगा.


Navjot Singh Sidhu को लेकर अरविंद केजरीवाल के सुर बदले, इसलिए की जमकर तारीफ