Punjab News: डीएपी की कमी की वजह से पंजाब के किसान बेहद परेशान हैं. रबी की फसलों की बुआई के लिए किसानों को डीएपी की जरूरत है. लेकिन डीएपी की कमी के चलते बुआई में देरी हो रही जिससे किसानों को इस सीजन में नुकसान झेलना पड़ सकता है. आम आदमी पार्टी ने डीएपी की कमी पर सवाल उठाए हैं और नरेंद्र मोदी की सरकार पर इस बात का कोई असर नहीं हो रहा है.
भगवंत मान ने डीएपी की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. भगवंत मान ने कहा कि ''पूरे देश मे किसानो को डीएपी नही मिल रही. पीएम मोदी व उनकी सरकार पर इसका बिलकुल असर नही हो रहा.''
पंजाब के अमृतसर में डीएपी के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं. अमृतसर के अलावा पंजाब के कई ज़िलों में डीएपी की सप्लाई नियमित नहीं है. गेहूं की बुआई का सीजन होने के कारण किसानों को डीएपी मिलने में देरी हो रही है
कई जिलों में है डीएपी की कमी
फ़िरोज़पुर में भी किसान डी ए पी खाद को ले कर परेशान हो रहे हैं. पंजाब के ज़िला फ़िरोज़पुर के किसानों की तरफ से धान की कटाई उपरांत आगे वाली फ़सल अनाज बीजने के लिए तैयार हैं और किसानों को डी.ए.पी खाद की ज़रूरत है. परंतु खाद न मिलने के कारन जहां किसानों की फ़सल का नुकसान होगा. किसानों ने परेशान होकर धरना ही लगा दिया है.
श्री मुक्तसर साहब में किसानो की लम्बी लाइनें लगी हुई हैं. सारा दिन लाइन में लग कर भी किसानो को डीएपी नहीं मिल रही. किसानो ने आधिकारी के साथ भी बातचीत की परन्तु फिर भी कोई प्रभाव नहीं हैं. किसान सुखदरशन सिंह ने बताया हमें आज तीन दिन हो गए हैं रोज़ आते है परन्तु खाली हाथ वापिस जातें हमें डीएपी नहीं मिल रही है.
Kartarpur Corridor को खुलवाने की मांग तेज, सिद्धू ने फिर उठाया यह मुद्दा, विपक्ष का भी मिला साथ