Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अब एक्शन मोड़ में आ गई है. जिसके बाद कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक बुलाई है. समिति ने बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को दो साल के लिए पार्टी से निकालने की सिफारिश की है.


दोनों नेताओं को दो साल के लिए पार्टी से बाहर करने की मांग


बता दें कि सुनील जाखड़ और केवी थॉमस को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निलंबित करने की मांग की जा रही है. केंद्रीय अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक सुबह करीब 11:30 बजे कांग्रेस वॉररूम में आयोजित की गई. पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता वाले पैनल ने गांधी को अपनी सिफारिशें भेजी हैं, पैनल की सिफारिशों पर अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. 


Punjab Corona Update: पंजाब में फिर बढ़ती जा रही है कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटो में आए इतने केस


दो हफ्ते पहले कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक बुलाकर सुनील जाखड़ और के.वी.थॉमस को कारण बताओ नोटिस दिया था. दोनों ही नेताओं को एक हफ्ते के भीतर अपनी बात पार्टी के अनुशासनात्मक कमेटी के सामने रखने को कहा गया था.


सुनील जाखड़ ने नहीं दिया था कोई जवाब


थॉमस ने तो पार्टी के अनुशासनात्मक कमेटी को अपना जवाब भेजा दिया, लेकिन सुनील जाखड़ ने कोई जवाब नहीं दिया.अब दोनों नेताओं के मसले पर अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक की गई. बता दें कि सुनील जाखड़ विधानसभा चुनाव के दौरान से ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं. सुनील जाखड़ कांग्रेस से इस बात को लेकर नाराज हैं कि उन्हें अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद विधायकों का समर्थन हासिल होने पर भी सीएम पद नहीं दिया गया.


Punjab News: सुनील जाखड़ के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है कांग्रेस, बुलाई गई है अहम मीटिंग