Punjab News: पंजाब के अजनाला में हुई घटना को लेकर अब वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सहयोगियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. पंजाब पुलिस ने अब घटना को लेकर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के नौ साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अमृतपाल के ऐसे 10 साथियों की पहचान की जो 24 घंटे हथियारों से लैंस रहते है. पुलिस ने विभिन्न जिला प्रशासन को नोटिस जारी कर इन हथियारों के बारे में जानकारी मांगी है. 


अमृतपाल के साथियों के रद्द होंगे हथियारों के लाइसेंस
जिला प्रशासन से जब जानकारी पुलिस को मिल जाएगी उसके बाद हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि जिन लोगों की पुलिस ने पहचान की है उन लोगों ने हथियारों का लाइसेंस सेल्फ डिफेंस के लिए बनवाया था ना कि किसी की सिक्योरिटी के लिए. डीसी फरीदकोट के द्वारा गांव गोंदरा के गुरभेज सिंह पुत्र बलबीर सिंह का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक डीसी मोगा, सगरूर, अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट, तरनतारन और किश्तवाड के आला अधिकारी अभी जांच में जुटे हुए है. गुरभेज सिंह के लाइसेंस पर दो हथियार दर्ज पाए गए है जिसमें एक 32 बोर की रिवाल्वर और 315 बोर की राइफल शामिल है.   


पुलिस इंटेलिजेंस कर रही है जांच
पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस के द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है कि लाइसेंस बनने के बाद इन लोगों द्वारा कब-कब इसका इस्तेमाल किया गया.  


इन लोगों के हथियारों के लाइसेंस होंगे रद्द
हरजीत सिंह अमृतसर, वरिंदर सिंह तरनतारन, हरप्रीत देवगन पटियाला, बलजिंदर सिंह अमृतसर, गुरमत सिंह मोगा, अवतार सिंह संगरूर, राम सिंह बराड़ कोटकपूरा के लाइसेंस कैंसिल होंगे. वही  तलविंदर सिंह तरनतारन का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से बना इसलिए इसके रिव्यू के लिए संबंधित स्टेट को भेजा गया है.


यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, कहा- बेटे के कत्ल को दबाने की हो रही है साजिश