Ludhiana Chandigarh Highway Accident: पंजाब में के लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर दो कारों की भीषण टक्कर होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  इस हादसे की में मरने वालों की पहचान सरबजीत सिंह (44), उनकी पत्नी रमनदीप कौर (40) और उनके परिवार की अन्य सदस्य चरणजीत कौर के तौर पर हुई है. हादसे में मरने वाले लोग माछीवाड़ा के रहने वाले थे. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि पंजाब में समराला के पास लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर देर रात दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई और इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.

वर्ना और जेन कार में हुई भीषण टक्कर

पुलिस ने कहा हादसे में मरने वाले सभी लोग माछीवाड़ा के रहने वाले थे और जांच में पता चला कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ.  लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे वर्ना और जेन कार में हुआ जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों में माखन सिंह, प्रीति रानी, ​​हैप्पी, पवनदीप सिंह शामिल हैं, जो सभी कोटकपुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों को लुधियाना के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण कार दोनों कार चालकों से नहीं रुकी और आपस में टकरा गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

यह हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों और मृतकों के शवों को बाहर निकाला. फिर मौके पर समराला थाने की पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल समराला में रखवा दिया. डॉक्टरों के मुताबिक माखन सिंह के सिर में और प्रीति रानी के सिर में चोट आई है. हैप्पी और पवनदीप के सिर में चोट और पैर में फ्रैक्चर भी है.

Punjab Student Clash: मोगा के कॉलेज में पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच के दौरान दो गुटों में झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर