Punjab Lok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने रविवार को घोषणा की है कि पार्टी खडूर साहिब लोकसभा सीट पर वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह का समर्थन करेगी. अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. शिअद (ए) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अमृतपाल सिंह की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनकी पार्टी इस सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले लेगी.


शिअद (ए) ने पहले पंजाब की खडूर साहिब सीट से हरपाल सिंह बलेर को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. बीते बुधवार को अमृतपाल सिंह के वकील ने बताया था कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेगा. वहीं अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने भी शुक्रवार को कहा था कि उनका बेटा चुनावी मौदान में उतरेगा.


पंजाब की सभी सीटों पर 1 जून को वोटिंग


दूसरी तरफ शिअद (ए) अध्यक्ष मान ने कहा कि उनकी पार्टी ने जगवीर सिंह सहुंगरा को जालंधर (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से और गुरिंदर सिंह को गुरदासपुर से मैदान में उतारने का फैसला किया है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 1 जून को होगा.


असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है अमृतपाल सिंह


बता दें कि अमृतपाल सिंह फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. उसके नौ सहयोगी भी जेल में बंद हैं. वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. अमृतपाल सिंह ने खालिस्तानी आंदोलन को लेकर बड़ी मुहिम छेड़ी थी. विदेशी भूमि पर कई लोगों ने खुलकर अमृतपाल का सपोर्ट किया था.


इसके बाद हरकत में आई पुलिस और जांच एजेंसी ने उसे कई दिनों की तलाशी के बाद असम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर लगे गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए उसके खिलाफ रासुका (एनएसए) भी लगाई गई थी. अमृतपाल की गिरफ्तारी को पंजाब पुलिस ने अपने लिए बड़ी सफलता के रूप में रेखांकित किया था.


ये भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Election 2024: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? इन वजहों से खूब हो रही चर्चा