Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल सिंह खेहरा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. चुनावी हलफनामे में खेहरा ने अपनी कुल संपत्ति 50.02 करोड़ रुपये घोषित की है. वहीं हलफनामे के अनुसार खेहरा ने अपनी पत्नी सहित चल और अचल संपत्ति क्रमशः 1.12 करोड़ रुपये और 48.9 करोड़ रुपये घोषित की है. खेहरा भोलाथ विधानसभा सीट से विधायक भी हैं.


हलफनामे के अनुसार सुखपाल सिंह खेहरा के पास 50,000 रुपये नकद भी हैं. इसके अलावा उनके पास 7 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं तो वहीं उनकी पत्नी के पास 28 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं. खेहरा घोषणा की है कि उन्हें किसी भी आपराधिक मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. अपनी अचल संपत्तियों में खेहरा के पास रामगढ़ में 17 एकड़ कृषि भूमि और चंडीगढ़ में एक घर है. इसके अलावा खेहरा पर 2.80 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. उन्होंने अपना व्यवसाय कृषि दर्शाया है.


कितनी संपत्ति की मालिक है धर्मवीर गांधी? 
पटियाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार धर्मवीर गांधी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. चुनावी हलफनामे के अनुसार उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 8.51 रुपये बताई है. 73 साल के धर्मवीर गांधी ने अपनी पत्नी सहित अपनी चल और अचल संपत्ति क्रमशः 4.25 करोड़ रुपये और 4.26 करोड़ रुपये दिखाई है.


चुनावी हलफनामे में धर्मवीर गांधी ने घोषणा की है कि उनके पास 70,000 रुपये नकद है. इसके अलावा 25 लाख रुपये की दो कारें हैं. आनंदपुर साहिब में कृषि भूमि और पटियाला और आनंदपुर साहिब में आवासीय भवन भी है. बता दें कि धर्मवीर गांधी ने 1989 में सरकारी मेडिकल कॉलेज, पटियाला से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एम.डी.) की पढ़ाई पूरी की है. बता दें कि पंजाब में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 1 जून को सभी 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.


यह भी पढ़ें: पंजाब में AAP को झटका, जस्सी खंगूड़ा की कांग्रेस में 'घर वापसी', लोकसभा चुनाव में क्या होगा असर?