Punjab Internet Suspended: पंजाब (Punjab) के  कुछ जिलों मे आज मोबाइल इंटरनेट सेवा (Internet Service) को 12 बजे के बाद बहाल कर दिया जाएगा, लेकिन तरनतारन (Tarn Taran) , फिरोजपुर (Firozpur) , मोगा (Moga) , संगरूर ( Sangrur) , सब डिविजन अजनाला ( Ajnala), मोहाली (Mohali) मे वाईपीएस चौक के साथ- साथ एयरपोर्ट रोड के इलाके मे 23 मार्च तक मोबाईल इंटरनेट बंद रहेगा. सरकार के आदेश अनुसार 21 मार्च 2023 से 23 मार्च 2023 तक  सेवाएं बंद रहेंगी.


पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, सब-डिवीजन अजनाला जिलों में  सभी मोबाइल इंटरनेट, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं, (वॉयस कॉल को छोड़कर) निलंबित रहेंगी. अमृतसर (Amritsar) में, वाईपीएस चौक और एयरपोर्ट रोड दोनों से सटे एसएएस नगर में भी 23 मार्च (12:00 बजे) तक सार्वजनिक सुरक्षा के हित में इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है. 






अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज


बता दें पंजाब पुलिस लगातार वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की कोशिशें कर रही है. साथ ही पुलिस उसके समर्थकों पर भी लगातार शिकंजा कसती जा रही है. पुलिस ने उसके संगठन वारिस पंजाब दे खिलाफ शनिवार को कार्रवाई शुरु की थी. उसके बाद से अब तक पुलिस ने उसके संगठन से जुडे़ 114 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 19- 20 की दरमियानी रात अमृतपाल सिंह के चाचा हरप्रीत सिंह और  उसके ड्राइवर ने भी पुलिस को सरेंडर कर दिया है.


Amritpal Singh Case: हरसिमरत कौर बादल का निशाना, कहा- 'पंजाब में नए सिरे से हो चुनाव'