Punjab News: पंजाब सरकार की तरफ से गोवा में समुद्र किनारे एक निजी कंपनी को लीज पर जमीन दी गई थी. आठ एकड़ जमीन को लीज पर दिया गया था. जिसे अब पंजाब सरकार द्वार रद्द कर दिया गया है. आठ एकड़ जमीन का टेंडर महज 1.13 लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से 15 साल के लिए दिया गया था. पंजाब के टूरिज्म विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी गुरकीरत किरपाल सिंह के मुताबिक सरकार ये लीज कैंसल करने के लिए इस कंपनी को नोटिस करने जा रही है.

पूर्व सीएम चन्नी के समय दी गई थी जमीनआपको बता दें कि पिछली सरकार में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा ये जमीन लीज पर दी गई थी. इस मामले की जांच राज्य विजिलेंस ब्यूरो भी कर रहा है. यह लीज कथित तौर से नियमों को ताक पर रख कर दी गई थी और बहुत कम दाम पर दे दी गई थी. टूरिज्म विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी गुरकीरत किरपाल के अनुसार, ये 8 एकड़ जमीन जेके स्टोर्स नाम की कपंनी को 15 साल के लिए सिर्फ .13 लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से दी गई थी. पंजाब सरकार ने ये जमीन निजी कंपनियों से ली थी. इसमें  पंजाब के टूरिज्म डिपार्टमेंट के तहत आने वाली तीन कंपनियों गुलमोहर रिसॉर्ट्स, सत्कार हॉलिडेज़ और पंजाब पर्यटन विकास निगम तीनों का हिस्सा है. 

टेंडर प्रक्रिया में नहीं ली गई थी कंपनियों से सहमति2022 में जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे तब पंजाब पर्यटन विकास निगम ने ये जमीन को निजी कंपनी को लीज पर दी थी. मगर इन तीन कंपनियों से इसके लिए इस टेंडर प्रक्रिया से पहले सहमति नहीं ली गई और ये तय हुआ था कि इनसे सहमति लीज प्रक्रिया के बाद ले ली जाएगी. हालांकि इनमे से एक कंपनी ने इसके लिए सहमति देने से मना कर दिया था. 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले हरियाणा में AAP का संगठन विस्तार, 90 सीटों पर ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति, चेक करें पूरी लिस्ट