Punjab News: पंजाब सरकार अब तक किसान आंदोलन के दौरान मारे गए लगभग 400 किसानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दे चुकी है. राज्य सरकार ने मृतक किसानों के 152 निकट संबंधी को रोजगार भी प्रदान किया है.  पंजाब सरकार के अधिकारियों ने फरीदकोट, पठानकोट और रोपड़ को छोड़कर 20 जिलों के मृतक किसानों के कुल 381 मामले पाए हैं, जहां उनके परिजनों को सरकारी नौकरी दी जा सकती है.  सबसे ज्यादा 61 मृतक किसानों के मामले संगरूर जिले में पाए गए हैं और इनमें से 31 परिजनों को अब तक नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं.

Continues below advertisement

भठिंडा में 23 नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं

वहीं भठिंडा जिला कुल 53 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है. यहां 23 नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं.  मनसा जिले में नौकरी के लिए कुल 47 एलिजिबल पाए गए हैं, लेकिन यहां अभी तक मृतक किसानों के परिवार के केवल 10 सदस्यों को ही यहां नौकरी प्रदान की गई है.

Continues below advertisement

जिला स्तर से वेरिफिकेशन रिपोर्ट का हो रहा इंतजार

टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्पेशल चीफ सेक्रेटरी कम फाइनेंशियल कमिश्नर, रेवेन्यू और रिहैबिलिटेशन डिपार्टमेंट विजय कुमार जंजुआ ने बताया, “यह एक सतत प्रक्रिया है और जैसे ही सरकार को जिला स्तर से वेरिफिकेशन रिपोर्ट मिलती है, वैसे ही एलिजिबल परिवार के सदस्यों को उनकी क्वालिफिकेशन के अनुरूप नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे."

मारे गए किसानो के नाम पर स्मारक भी बनेगा

बता दें कि पंजाब कैबिनेट ने अगस्त में फैसला किया था कि मृतक किसान के माता, पिता, विवाहित भाई या बहन, विवाहित बेटी, बहू और पोते-पोती अनुकंपा के आधार पर एकमुश्त रोजगार के लिए पात्र होंगे.  पंजाब में आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर  मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 20 नवंबर को किसानों के विरोध के दौरान मारे गए किसानों के नाम पर एक स्मारक की भी घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें

UP Elections 2022: हरदोई पहुंचे बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह, कहा- पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को 'प्रश्न प्रदेश' बना दिया था

ABP C-Voter Election Survey: यूपी में किसे मिलेगी सत्ता? SP-BSP, बीजेपी या कांग्रेस, जानें किसे जिताना चाहती है जनता