Punjab News: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले पंजाब में बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका (Raj Kumar Verka) ने अब घर वापसी का एलान किया है. 2022 के विधानसभा चुनावों में हार का सामने करने के बाद हाथ का साथ छोड़ कमल को थामने वाले वेरका ने एक बार फिर घर वापसी की ठानी है. वो फिर से कांग्रेस (Congress) में शामिल होने वाले हैं. राज कुमार वेरका ने कहा है कि कई दिनों तक सोचने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है.


वेरका ने कहा, "कई दिनों तक सोचने के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं बीजेपी छोड़ रहा हूं. मैं बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं. इसके बाद मैं अभी दिल्ली के लिए रवाना हो रहा हूं. जिसके बाद मैं कांग्रेस पार्टी में शामिंल होने वाला हूं." उनके कांग्रेस में शामिल होने पर पंजाब बीजेपी के प्रवक्ता अनिल सरीन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जब वह बीजेपी में शामिल हुए थे तो उन्हें सम्मान दिया गया था.



'वेरका की कुछ राजनीतिक अपेक्षाएं रही होंगी'


अनिल सरीन ने आगे कहा, "राज कुमार वेरका को पंजाब प्रदेश बीजेपी का उपाध्यक्ष भी बनाया गया था. पार्टी की शीर्ष कोर निर्णय लेने वाली समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. यदि वह जा रहे हैं, और वह भी कांग्रेस में शामिल होने के लिए, तो मुझे लगता है कि उन्हें जवाब देना होगा कि वे क्या कारण थे कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए और अब कांग्रेस में ऐसा क्या हो गया कि वह वापस उसमें शामिल हो रहे हैं." अनिल सरीन ने कहा, "उन्हें जवाब देना होगा. उनकी कुछ राजनीतिक अपेक्षाएं रही होंगी जो उन्हें लगता था कि यहां पूरी नहीं हो सकेंगी. लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि जो व्यक्ति परिवार छोड़ रहा है. दुर्भाग्यपूर्ण. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."


यह भी पढ़ें: Haryana Road Accident: सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे बड़ा हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 5 की मौत