Punjab Election 2022:  पंजाब में चुनावों के नजदीक आते ही आरोपों का दौर तेज हो गया है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता. खुद को कांग्रेस ही हरा सकती है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश इकाई में गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर ये बातें कहीं. आगे उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि कांग्रेस, पंजाब को एक सुरक्षित और मजदूर सरकार देगी. उन्होंने कहा कि हम नया पंजाब बनाएंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है.

आपको बता दें कि पंजाब में आगामी 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए 29 जनवरी को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व से अपना नामांकन कराया है. इसके अलावा इस सीट से शिरोमणि

अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी चुनाव लड़ेगे. नवजोत सिंह सिद्धू वर्तमान में अमृतसर पूर्व और बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा से विधायक हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में कांटे की टक्कर रहेगी. हालांकि कौन जीतेगा इसका जवाब तो 10 मार्च को ही मिलेगा. फिलहाल चुनाव को लेकर प्रदेश का माहौल गर्म है.  

इसे भी पढ़ें :

Punjab Election 2022: सुखबीर सिंह बादल का सिद्धू पर निशाना, बोले- वो ब्लैकमेलर है, उसने कांग्रेस की गर्दन पकड़ी हुई है

Punjab Election 2022: पंजाब में सरकार बनी तो सरकारी दफ्तरों में लगेगी बाबा साहेब अंबडेकर और भगत सिंह की तस्वीर- केजरीवाल