Punjab Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी उन्हें अपशब्द कहते हैं.

जालंधर के आदमपुर में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 'सुखबीर सिंह बादल और चरणजीत सिंह चन्नी, कभी एक-दूसरे को गाली नहीं देते वो मुझे गालियां देते हैं. मानो मैंने पंजाब को लूट लिया.  मेरा क्या कसूर है.'

अरविंद केजरीवाल बोले- वो गालियां देते हैं गंदी.. गंदी..सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया 'एक पत्रकार ने पूछा कि चन्नी साहब ने आज आपको गालियां दी हैं... बादल साहब आपको गाली दे रहे हैं... पत्रकार मेरे से कहता है .. सारे आपको ही गाली क्यों देते हैं....बादल कभी चन्नी को गाली नहीं देते और चन्नी कभी बादल को गाली नहीं देते.... सारे मिलकर मुझे गाली देते हैं.... जैसे मैंने पंजाब लूट लिया हो...मेरा क्या कसूर है... मैं आकर यही तो कहता हूं आपके स्कूल ठीक कर दूंगा... चन्नी साहब गालियां देते हैं गंदी-गंदी'

सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया'मैं कहता हूं मैं आपके अस्पताल ठीक कर दूंगा... वो गालियां देते हैं गंदी.. गंदी..' आप नेता ने कहा- 'मैं कहता हूं आपकी बिजली मुफ्त दूंगा... आपकी महिलाओं को पैसे दूंगा... वो मुझे गालियां देते हैं गंदी.. गंदी.. मुझे इन गालियों की परवाह नहीं है.' उन्होंने कहा- 'ऊपर वाला मेरा साथ है... रब मेरे साथ है... वाहे गुरु मेरे साथ है..'

5 साल काम करने का मौका दें- सीएम केजरीवालसीएम केजरीवाल ने कहा ' 1966 में अलग राज्य बना, तब से लेकर आज तक 26 साल कांग्रेस का राज रहा. 19 साल बादल परिवार का राज रहा... ये कम समय नहीं होता लेकिन दोनों ने मिलकर पंजाब को लूटा है. इससे पहले पंजाब के पास विकल्प नहीं था लेकिन अब भगवान, वाहेगुरु की कृपा से जनता के पास विकल्प है. हम कट्टर ईमानदार पार्टी हैं.'

उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप को वोट देकर 5 साल काम करने का मौका दें. अगर हम काम नहीं करेंगे तो अगली बार मैं और भगवंत मान आपके पास वोट के लिए नहीं आएंगे.

...तो हमको एक मौका पंजाब में भी दे देना - AAP नेतादिल्ली के सीएम ने कहा कि वोट डालने से पहले अपने दिल्ली के रिश्तेदारों को फोन करके पूछना, हम कैसा काम कर रहे हैं? अगर वो खुश हो तो हमें पंजाब में भी एक मौका दे देना और अगर वो खुश ना हों, तो हमें वोट मत देना.

AAP नेता ने कहा कि वोट डालने के पहले हमको परख लेना कि मैं ठीक बोल रहा हूं या नहीं. अगर आपका दोस्त रिश्तेदार कहे कि दिल्ली में सरकार अच्छी चल रही है तो हमको एक मौका पंजाब में भी दे देना. 

Punjab News: सुमन तूर के दावे पर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मैं उसे नहीं जानती'

Punjab News: Navjot Singh Sidhu की बहन सुमन तूर का बड़ा आरोप, कहा- प्रापर्टी पर कब्जा कर मां और बहनों को बेघर किया