Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की बेहद अहम बैठक हुई है. इस बैठक के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस (Congress) पार्टी पंजाब में करीब 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है. स्क्रीनिंग कमेटी में पंजाब कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है.
सूत्रों के अनुसार इस बार कांग्रेस पार्टी लगभग 60 मौजूदा विधायकों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें से 17 ऐसे विधायक ऐसे हैं जिन्हें दोबारा टिकट मिलने की संभावना नहीं के बराबर है. अधिकतर विधायक पूर्व मुख्यमंत्री और पीएलसी के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है.
जल्द जारी हो सकती है पहली लिस्ट
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, पंजाब के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ इसके साथ ही कई अन्य सांसद मौजूद रहे. खास बात यह रही कि पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस बैठक में शामिल नहीं हुए. उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले महीने तक कांग्रेस पंजाब विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी.
दरअसल, कांग्रेस इस बार चुनाव में जिताऊ के साथ टिकाऊ उम्मीदवार तलाश रही है. इसके लिए कांग्रेस आलाकमान ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर उनके पदाधिकारियों को जिलों में जाने के निर्देश दिए हैं. इस चयन प्रक्रिया में सर्वे रिपोर्ट की भूमिका भी अहम रहने वाली है. कांग्रेस ने विभिन्न तरीके के सर्वे भी करवाए हैं. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन के पास इन सब लोगों की रिपोर्ट भी है. जमीनी फीडबैक और सर्वे की रिपोर्ट मिलाकर दावेदारों की दावों की सच्चाई जांची जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी.
Punjab News: लुधियाना ब्लास्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताई चिंता, जांच की मांग की