Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और बीजेपी के बीच गठबंधन की बातचीत आगे बढ़ती नज़र आ रही है. कैप्टन अमरिदंर सिंह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच मंगलवार दोपहर को मुलाकात हो सकती है. इस दौरान आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना है.


शेखावत पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी हैं. यह बैठक मोहाली में अमरिंदर सिंह के सिसवान स्थित फार्महाउस पर हो सकती है. इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पंजाब लोक कांग्रेस के ऑफिस को ओपन किया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन पूरी तरह से फाइनल हो चुका है.


बीजेपी की ओर से भी पहले से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ गठबंधन करने के संकेत मिलते रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को दावा किया था कि वो कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर पंजाब में अगली सरकार बनाएंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इसी तरह की बात दोहारा चुके हैं.


ढिंढसा भी हो सकते हैं गठबंधन में शामिल


अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी, भाजपा और अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा के दल का गठबंधन मिलकर राज्य में अगली सरकार बनाएगा. ढिंढसा ने हालांकि अभी तक अमरिंदर सिंह और बीजेपी के साथ जाने पर कुछ नहीं कहा है. ढिंढसा हालांकि साफ कर चुके हैं कि वह कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल से दूरी बनाकर रखेंगे.


बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद छोड़ने के बाद ही बीजेपी नेताओं से नजदीकी बढ़ाना शुरू कर दिया था. वहीं शिरोमणि अकाली दल के एनडीए से अलग होने के बाद से ही बीजेपी पंजाब में नए सहयोगी की तलाश कर रही थी.


Farmer Protest: आंदोलन जारी रहने के आसार, एसकेएम का आरोप- केंद्र सरकार ने नहीं की बात