Punjab News: तीन महीने बाद होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा फायदा हो सकता है. एक प्री पोल सर्वे में इस बात का दावा किया गया है. इस सर्वे के मुताबिक पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है. सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी, जबकि कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

न्यूज एक्स के इस सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 47 से 52 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस पार्टी के दूसरे नंबर पर रहने के कयास लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को 40 से 45 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल को 22 से 26 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी गठबंधन के खाते में एक से दो सीटें आ सकती हैं.

कांग्रेस को लग सकता है तगड़ा झटका

वोट शेयर के मामले में भी आम आदमी पार्टी के नंबर वन रहने का दावा किया गया है. आम आदमी पार्टी को करीब 39 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. कांग्रेस पार्टी के हिस्से में करीब 35 फीसदी वोट आ सकते हैं. शिरोमणि अकाली दल करीब 21 फीसदी वोट के आ सकते हैं. बीजेपी और अन्य दल सिर्फ 5 फीसदी वोट तक ही सिमट कर रह सकते हैं.

न्यूज एक्स का यह सर्वे सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में 117 में से 78 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. आम आदमी पार्टी 20 विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा हासिल करने में कामयाब रही थी. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के खाते में 15 सीटें आई थी, जबकि बीजेपी दो सीटों तक ही सिमट कर रह गई थी.

Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट के सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी