Punjab News: पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की ओर से आज एक बड़ा फैसला लिया गया है. पंजाब सरकार ने एलान किया है कि राज्य में 36 हज़ार कच्चे कर्मचारी पक्के किए जाएंगे. आज हुई कैबिनेट की मीटिंग के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने इस बात का एलान किया. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी इस फैसले के एलान के वक्त चन्नी के साथ मौजूद रहे.


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से पहले ही संकेत दे दिए गए थे कि आज काफी बड़ा फैसला लिया जाएगा. कैबिनेट की मीटिंग से पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह एक बड़ी समस्या का हल करने जा रहे हैं.


कैबिनेट की मीटिंग के बाद चरणजीत सिंह चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे. खास बात यह रही कि इस बार चरणजीत सिंह चन्नी के साथ जाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. चन्नी ने कहा कि आज की कैबिनेट मीटिंग में 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला लिया गया है.


सिद्धू साथ रहे मौजूद


इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को सिद्धू और चन्नी के बीच छिड़ी जंग का अंत भी माना जा रहा है. इससे पहले पंजाब सरकार ने जो भी बड़े एलान किए हैं उन पर नवजोत सिंह सिद्धू ने सवाल खड़े किए थे. सिद्धू ने एलान के वक्त चन्नी के साथ बैठकर यह संकेत दे दिया है इस फैसले में उनकी सहमति भी शामिल है.


पंजाब सरकार पूरी तरह से इलेक्शन मोड में नज़र आ रही है. पंजाब सरकार ने पिछले हफ्ते बिजली की दरों में कटौती का एलान किया था. इतना ही नहीं पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का फैसला भी चन्नी सरकार की ओर से रविवार को लिया गया. इसके अलावा चन्नी सरकार की ओर से जल्द ही कुछ और बड़े एलान भी किए जा सकते हैं.


Haryana News: रोहतक में बीजेपी नेता को बंदी बनाने का मुद्दा गहराया, 200 लोगों पर मामला दर्ज हुआ