Punjab NEWS: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि कानूनी बिरादरी को कमजोर और वंचित वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार समाज की भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.


बार काउंसिल  के कार्यक्रम को सीएम भगवंत मान ने किया संबोधित
मुख्यमंत्री भगवंत मान बार काउंसिल की ऑनलाइन सेवा सुविधा शुरू करने और नए अधिवक्ताओं को लाइसेंस वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में संबोधित किया. आधिकारिक बयान के अनुसार, मान ने कहा कि व्यापक जनहित में युवा अधिवक्ताओं को पूरी पेशेवर प्रतिबद्धता, समर्पण और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानूनी बिरादरी को कमजोर और वंचित वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार समाज की भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. इस कार्यक्रम में पंजाब के महाधिवक्ता विनोद घई, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल के अध्यक्ष सुवीर सिद्धू तथा अन्य लोग शामिल थे. इस अवसर पर सीएम भगवंत मान ने एडवोकेट वेलफेयर के माध्यम से 54 लाख 80 हज़ार रुपये का फंड 23 मृत वकीलों के परिवारों को वितरित किया.


सीएम भगवंत मान बार कॉउंसिल के डिजिटलाइज्ड पर दी बधाई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नए वकीलों को अपने प्रोफेशन को जुनून के साथ अपनाने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जूनियर को अपने सीनियर से गाइडेंस लेनी चाहिए ताकि उनमें एक अच्छी समझ का निर्माण हो सके. सीएम ने बार कॉउंसिल के डिजिटलाइज्ड होने पर सभी वकीलों को बधाई दी.


राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी हुए कार्यक्रम में शामिल
इस कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने वकील बनने की इच्छा का खुलासा किया. उन्होंने कानून का अभ्यास करने के लिए कानूनी लाइसेंस पर जोर दिया. चड्ढा ने तीन स्तंभों- विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच एक स्वस्थ संबंध की अपील की.


यह भी पढ़ें: Punjab News:पंजाब के आवास एवं शहरी विकास मंत्री का बड़ा एक्शन, ड्यूटी में लापरवाही पर 42 कर्मचारियों को नोटिस जारी