CM Bhagwant Mann Meets CM Arvind Kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, (Bhagwant Mann) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करेंगे. पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की दिनदहाड़े हत्या के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं के बीच संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा हो सकती है. भगवंत मान ने ये सीट खाली कर दी थी जिसके बाद यहां चुनाव करना जरूरी हो गया है.

कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष मान सरकार पर हो रहा हमलावर

 गौरतलब है कि पंजाब में मूसेवाला की हत्या के बाद से विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, “ मूसेवाला की दिन दहाड़े हत्या के बाद से पूरे राज्य में “डर” का माहौल व्याप्त है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि मूसेवाला की हत्या मान सरकार, खास तौर पर पुलिस की "पूर्ण विफलता" है. वारिंग ने राज्य की आप सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की थी.

वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी कानून-व्यवस्था को लेकर मान सरकार पर निशाना साधा था. बहरहाल ऐसे माहौल में पंजाब सराकार के लिए कानून व्यवस्था को पटरी पर लाना अहम मुद्दा बन गया है. इसी को लेकर आज भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के बीच चर्चा हो सकती है.

लोकसभा चुनाव को लेकर भी हो सकती है चर्चा

वहीं केजरीवाल और भगवंत मान की ये मुलाकात इसलिए भी खास मानी जा रही है कि दोनों दिग्गज लोकसभा सीट के लिए आगामी उपचुनाव को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. गौरतलब है कि लोकसभा उपचुनाव संगरूर के लिए सभी पार्टियां काफी गंभीर नजर आ रही हैं. इस सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है. दरअसल इस सीट से सीएम मान की बहन के भी चुनाव लड़ने की संभावना है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें:

Haryana News: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- रणदीप सुरजेवाला को राजस्थान भेजने के पीछे नहीं मेरा हाथ, पार्टी ने लिया फैसला

Sidhu Moose Wala के सपनों को पूरा होते देखना चाहते हैं गांव वाले, सरकार के सामने रखी ये मांग