Punjab News: पंजाब के अजनाला में हुई हिंसा को लेकर अब मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान भी सामने आया है. मीडिया ने जब सीएम मान से पूछा कि अजनाला हिंसा को लेकर एफआईआऱ दर्ज क्यों नहीं की गई तो उन्होंने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर एकदम ठीक है, पंजाब पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखने के लिए सक्षम है. पंजाब में सब मिलजुल कर रहते है. उल्टा सीएम ने मीडिया को ही कहा कि आपके पास पंजाब को लेकर गलत सूचना है.  


अजनाला हिंसा पर छिड़ा सियासी घमासान 
अजनाला हिंसा को लेकर पंजाब में राजनीति घमासान छिड़ हुआ है. कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार घिरती नजर आ रही है. विपक्षी पार्टियों सीएम भगवंत मान पर सवाल खड़ा कर रही है. बीजेपी ने अजनाला हिंसा को गुंडागर्दी बताया है. बीजेपी का आरोप है कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल बनाकर बेअदबी की है. बीजेपी ने पालकी साहिब को थाने में थाने में ले जाने को लेकर कई सवाल खड़े किए है. वही पंजाब सरकार पर आरोप लगाए गए है कि सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में फेल साबित हुई है.


मनप्रीत बादल ने सरकार पर खड़े किए सवाल
अजनाला हिंसा को लेकर मनप्रीत बादल ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए है, उन्होंने कहा कि पंजाब ने इस तरह की हिंसा की 1947, 1966 और 1984 में भी बड़ी कीमत चुकाई है. वो पंजाब की शांति भंग नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. वही आप सरकार का मामले को लेकर कहना है कि वो राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे. पंजाब में सियासी ताकतें माहौल खराब करने की कोशिश में लगी है, पंजाब सरकार का कहना है कि अजनाला हिंसा के पीछे भी सियासी पार्टियों का हाथ हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Sarkar Scheme: हरियाणा सरकार की इस योजना से शुरू कर सकते है आप खुद का व्यवसाय, जानिए क्या है नियम और शर्ते