Punjab News:  पंजाब में अब एक और टोल प्लाजा बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को समाना-पातरन मार्ग पर टोल प्लाजा बंद करने की घोषणा की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पिछले साल मान के नेतृत्व वाली आप (AAP) सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में बंद होने वाला यह नौवां टोल प्लाजा है. एक सभा को संबोधित करते हुए, सीएम मान ने कहा कि ये टोल प्लाजा आम जनता की खुली लूट की दुकानें थीं और उन्होंने अपने समझौतों के सभी मानदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए जनता के पैसे लूटे. 


सीएम मान ने पूर्ववर्ती सरकारों पर लगाए आरोप
सीएम मान ने कहा कि समाना-पातरन मार्ग पर बने इस टोल प्लाजा को बंद करने से आम जनता के प्रतिदिन 3.80 लाख रुपये की बचत होगी. सीएम मान के हवाले से जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि यह आश्चर्यजनक है कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय, पूर्ववर्ती प्रदेश सरकारों ने आंखें बंद कर इस लूट को ‘संरक्षण’ दिया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इन ‘गलत’ टोल प्लाजा की संदिग्धताओं को नजरअंदाज कर दिया और उन्हें ‘अवैध रूप से उगाही’ करने की अनुमति दी. अब तक बंद किसी भी टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस या रिकवरी वैन की सुविधा समझौते के प्रावधान के बावजूद दिखाई नहीं दे रही थी. 


आसपास के लोगों के भी बने पास
सीएम मान ने बताया कि इस टोल प्लाजा पर 15 किलोमीटर के एरिया में रहने वाले लोगों के भी पास बनते थे. उन्हें हर महीने 100-200 रुपए देने पड़ते थे. मान ने कहा कि कंपनी ने सोचा था केवल दो सरकारों की अदला-बदली होती रहेगी, तो उनका टोल प्लाजा चलता रहेगा. लेकिन अब आप को मौका मिला है तो ऐसे टोल प्लाजा को बंद किया जाएगा. कपंनी ने कोरोना और अन्य कारणों का हवाला देते हुए अतिरिक्त समय की मांग की थी लेकिन राज्य सरकार की तरफ से उन्हें निर्धारित समय सीमा से एक दिन पर ऊपर नहीं दिया. 


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: पंजाब पुलिस के लिए चुनौती बना अमृतपाल सिंह, बैसाखी पर इन 4 जगहों पर रखी जा रही खास नजर