Punjab News: पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की सरकार का दूसरा बजट पेश किया. बजट भाषण सत्र के दौरान वित्त मंत्री चीमा ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की याद दिलाई. जिस तरह मनप्रीत बादल अक्सर अपने बजट स्पीच की शुरुआत शेरो शायरी से करते थे. ठीक उसी तरह चीमा ने राहत इंदौरी का शेर 'हमसे पहले भी मुसाफिर गुजरे होंगे, कम से कम राह के पत्थर तो हटा देते' पढ़ते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसा.


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को हजारों करोड़ रुपये का कर्ज विरासत में मिला है. चीमा का विधानसभा में पढ़ा यह शेर 7 बार से ज्यादा बजट पेश करने वाले मनप्रीत बादल पर भी चोट कर गया. चीमा ने कहा कि बढ़ता सब्सिडियों का बोझ और कर्ज क्या पंजाब के विकास की राह में आने वाले पत्थर नहीं है जिसे वो हटाते. वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पंजाब पर कर्ज को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा.


कांग्रेस ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना
बजट के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधानसभा में आने पर बजट सत्र का बहिष्कार करने की धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक भी बजट सत्र के दौरान वहीं मौजूद रहे. कांग्रेस की तरफ से महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह ना देने को लेकर सवाल उठाया गया. वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा अब तो भगत सिंह वाली पगड़ियां भी गायब हो गई है. लगता है भगत सिंह की खुमारी उतर गई है. वहीं स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मजेंटा रंग की पगड़ी की तारिफ करते हुए कहा कि आज बहुत सुंदर लग रहे हो. 
 
बजट में हुई कई बड़ी घोषणाएं 
पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिह चीमा ने इस बार के बजट में कई बड़ी घोषणाएं की है. जिसमें पुलिस और कानून व्यवस्था के लिए 10,523 करोड़ रुपए, सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र के लिए 567 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 4,781 करोड़ रुपए, स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए 17,072 करोड़ रुपए, रोजगार पैदा करने और कौशल विकास के लिए 231 करोड़ रुपए की बजट की घोषणा की है. इसके साथ ही पंजाब में मिल्क फेड को बढ़ावा देने कि लिए 100 करोड़ रुपए के बजट, घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली सब्सिडी जारी रखने संबंधी कई बड़ी घोषणाएं की गई है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Sarpanch Protest: सरपंचों और सरकार के बीच नहीं निकला समाधान, अब 17 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी