Punjab News: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक बड़ी साजिश का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है. जिसमें एक बड़ी सच्चाई सामने आई है कि पंजाब में बजरंग दल के लीडर की हत्या के लिए 2 लाख रुपए भेजे गए थे. दरअसल, इसी साल जनवरी में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह की गिरफ्तारी की गई थी. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 मई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट की है, जिसमें यह बड़ा खुलासा हुआ है.
बजरंग दल के नेता की हत्या के लिए भेजे 2 लाखआतंकी नौशाद और जगजीत सिंह का मकसद आईएसआई के सामने अपनी योग्यता साबित करना था. ताकि वो आगे भी ISI के साथ जुड़े रह सके. इसके लिए सबसे पहले उन्होंने दिल्ली के भलस्वा डेयरी से एक हिन्दू युवक का अपहरण किया था. इस युवक के हाथ पर भगवान शिव का टैटू भी बना हुआ था. आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह ने इस युवक का गला रेता फिर वीडियो हैंडलर को भेजा दिया था. जिसके बाद ISI को इन दोनों पर विश्वास हो गया और नौशाद और जगजीत सिंह को पंजाब में बजरंग दल के लीडर की हत्या के लिए 2 लाख रुपए भेज दिए. इसके बाद हरिद्वार में साधुओं की हत्या का प्लान भी बनाया गया था.
पंजाब में एक आतंकी हमले की भी साजिशआतंकी नौशाद और जगजीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया था कि ये दोनों आईएसआई हैंडलर से थे, जिन्हें वहीं से हैंडल किया जा रहा था. इन लोगों के द्वारा पंजाब में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की प्लानिंग की जा रही थी. इन आतंकियों के पास से हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे. पंजाब के अलावा दिल्ली में आतंकी हमले की प्लानिंग की जा रही थी.