Punjab Assembly Election: पंजाब में चुनाव में अब बिक्रमजीत सिंह मजीठिया का मामला तुल पकड़ रहा है. पंजाब चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस और आप पार्टी मजीठिया को लेकर आपस में भींड गई है. शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मसले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए. वहीं केजरीवाल ने भी अमृतसर में पंजाब सीएम पर हमला बोला. एक दूसरे पर लगाए आरोपपंजाब में मजीठिया को लेकर आप और कांग्रेस आमने सामने हो गए है. शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल पर सीएम चन्नी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरोप लगाए हैं. सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाला ने कोर्ट में माफीनामा जमा कराया. अरविंद केजरीवाल मजीठिया से माफी मांग कर भाग गया, वो भगोड़ा है. हाईकोर्ट की रिपोर्ट है कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ काफी सबूत हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उसी रिपोर्ट को एफआईआर में बदल कर हमने पर्चा दर्ज़ किया है. ये एक बड़ी लड़ाई है, इसमें बड़े मगरमच्छ और ताकते हैं.
ये भी पढ़ें-
BREAKING: पंजाब की चन्नी सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया