Punjab News: पंजाब के एक और अग्निवीर जवान की शहादत हो गई है. खन्ना के गांव रामगढ़ सरदार रहने वाले 23 वर्षीय अग्निवीर जवान अजय सिंह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शहीद हो गए. जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर शोक जताया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि जम्मू के राजौरी में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में खन्ना के गांव रामगढ़ सरदार के 23 वर्षीय अग्निवीर जवान अजय सिंह शहीद हो गए हैं. हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. सीएम मान ने आगे लिखा कि बहादुर जवान ने देश के प्रति हौसले को दिल से सलाम किया है. परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी हमारे लिए हमारे जवान हमारा गौरव हैं, भले ही वे वह अग्निवीर ही क्यों न हों.


वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी अग्निवीर जवान अजय सिंह की शहादत पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अग्निवीर अजय सिंह की शहादत के बारे में जानकर दुख हुआ. वह 6 बहनों का अकेला भाई, सच्चा देशभक्त और प्रतिबद्ध सैनिक था. शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. कोई भी रकम इस भारी नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती लेकिन मैं पंजाब सरकार से अपील करता हूं कि अजय के परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए उन्हें विशेष मुआवजा दिया जाए.



बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए थे अजय सिंह


23 वर्षीय अग्निवीर जवान अजय सिंह 6 बहनों का अकेला भाई था. गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पोखरा चौकी के पास जवान गश्त कर रहे थे. इस दौरान तीन जवान बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए. तीनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान अग्निवीर जवान अजय सिंह शहीद हो गए, वहीं 2 जवानों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: अब कब होगा चंडीगढ़ मेयर चुनाव, जानें- किसे बनाया गया है पीठासीन अधिकारी?